SSC क्या है? SSC का Full form –

सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है यदि आप 10वीं,12वीं या ग्रेजुएशन पास है तो आप SSC का Exam देकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं आज के इस पोस्ट में जानेंगे कि SSC क्या है? SSC का फुल फॉर्म क्या है ?, SSC परीक्षा देने के लिए Qualification और Age-limit क्या होनी चाहिए ?, SSC Exam पास करने के बाद कौन सी पोस्ट मिलती है ? आदि के बारें में । SSC Exam से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानेंगे। तो आइए जानते हैं SSC के बारे में।

ssc2

Contents

SSC क्या है?

SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) यह एक आयोग है जो कि कर्मचारियों की भर्ती करता है। भारत में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला संगठन SSC है और ये स्टूडेंट में काफी प्रसिद्ध भी है।

SSC साल में 8 तरह के exam करवाती है।SSC द्वारा अलग-अलग डिपार्टमेंट में खाली पदों को भरने का काम करता है। ये आप पर निर्भर करता है कि आपको किस डिपार्टमेंट में नौकरी करना है और आप उस पोस्ट के लिए कितना और कैसे तैयारी करते हैं।

SSC कई तरह के Exam करवाती है क्योंकि एक Exam से काम नहीं चलता है। अलग-अलग पोस्ट के लिए exam होता है। यह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के पदों के लिए group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है।

SSC का Full Form क्या है?

SSC का full form Staff Selection Commission तथा हिन्दी में कर्मचारी चयन आयोग है।

SSC का इतिहास-

4 नवम्बर 1975 को भारत सरकार ने एक आयोग गठन किया । इसे अधीनस्थ सेवा आयोग मतलब (Subordinate service commission ) कहा जाता था । 26 सितम्बर 1978 को सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग रख दिया गया। इसे आमतौर पर SSC पर कहा जाता है।

SSC का Headquarter कहां है ?

SSC का हेडक्वार्टर New Delhi में है।

SSC Exam के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

SSC exam देने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 पास होना अनिवार्य है।10+2 के बाद आप SSC के कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC में कुछ पद ऐसे होते है जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य होता है और कुछ पद ऐसे होते हैं जिनके लिए योग्यता स्नातक या ग्रेजुएशन होती है यानि कि आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम (art or science) से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होता है।

SSC Exam के लिए आयु-सीमा क्या होनी चाहिए ?

SSC exam के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। इस Exam को देने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष ही निर्धारित है लेकिन अधिकतम आयु अलग-अलग Exam के लिए अलग-अलग है।

किसी पद के लिए 27 वर्ष निर्धारित की गई है तो किसी के लिए 30 वर्ष तो किसी पद के लिए 32 वर्ष भी निर्धारित की गई है। इसमें Category के अनुसार आयु में छूट देने का भी प्रावधान है। इसमें OBC को 3 वर्ष SC/ST को 5 वर्ष एवं PWD को 10 वर्षों तक की छूट दी जाती है।

UPSC क्या है? UPSC ka full form तथा इसकी पूरी जानकारी

IAS Officer कैसे बने ?

SSC Exam पास करने के बाद कौन-कौन सी पोस्ट मिलती है ?

Assistant Audit Officer

Income tax Inspector

Inspector or Examiner

Assistant

Central Excise Inspector

Preventive Officer Inspector

Assistant section officer

Assistant Enforcement Officer

Divisional Accountant

Postal Inspector

Statical Investigator

Auditor etc.

SSC के द्वारा आप किस-किस डिपार्टमेंट में जा सकते हैं ?

भारत सरकार के अन्तर्गत बहुत सारे डिपार्टमेंट आते हैं। जैसे-

Income tax department

CBI (Central bureau of investigation)

NIA (National Investigation agency)

Intelligence bureau

Ministry of Railways

CAG

Election commission

Ministry of Parliament affairs

Central secretariat

Indian foreign service etc.

SSC कितने तरह का Exam करवाती है ?

SSC साल में 8 तरह के Exam करवाती है –

1-MTS (Multi Tasking staff)

2.CHSL (Combined Higher Secondary Level)

3. CGL (Combined Graduate Level)

4.Stenographer

5.SSC GD Constable

6.CPO (Central Police Organization)

7.JE (Junior Engineer)

8.JHT (Junior Hindi Translator)

1.MTS (Multi Tasking staff) –

MTS exam SSC की सबसे कम qualification वाला exam है। कर्मचारी आयोग ने विभिन्न पदों जैसे,जमांदार चौकीदार, जूनियर गेस्टटेनेर आपरेटर,,माली आदि के लिए उम्मीदवारों के भर्ती के लिए MTS परीक्षा आयोजित की जाती है।
MTS परीक्षा 10वीं पास छात्रों के लिए भारत की सबसे अधिक भाग लेने वाली परीक्षा में से एक है।इसे SSC MTS गैर तकनीकी परीक्षा के रुप में भी जानी जाती है। MTS ग्रुप C केन्द्र सरकार के कर्मचारी है जिसे विशेष SSC परीक्षा के माध्यम से काम पर रखा जाता है।

2.CHSL (Combined Higher Secondary Level) –

SSC हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में विभिन्न पदों को भरने के लिए SSC CHSL exam का आयोजन करती है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो 12वीं पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है।

इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आपको विद्यालय में पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के ऊपर नहीं होता है तभी तो इस परीक्षा का नाम संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर रखा गया है जो पूरी तरह से 10+2 स्तर पर आधारित है।SSC CHSL के अन्तर्गत निम्न पोस्ट आते हैं –

DEO (Data Entry Operator)

LDC (Lower Division Clerk )

Postal Assistant /Sorting Assistant
Court Clerk

3.CGL (Combined Graduate Level)-

हर साल कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में मौजूद रुपी non-technical या group C के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों को चयन करने का combined graduate level का exam आयोजित करता है। SSC CGL का परीक्षा पास करके आप आयकर ,NIA, Narcotics आदि जैसे विभिन्न केन्द्रीय सरकार के विभागों में एक Inspector, Examiner या Assistant बन सकते हैं। इस परीक्षा में बैठने के लिए आपका स्नातक होना जरूरी है।

4. Stenographer –

SSC की इस exam में written test और skill test दोनों होता है। इस exam में बैठने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य होता है। Written test में mathematics नहीं आता है।

Stenographer का काम highcourt में, मंत्रालयों में, सरकारी संस्थाओं में, पत्रकार के रूप में आदि कई जगहों पर अपने अधिकारियों द्वारा किए बातचीत का नोट एड में रखना और फिर उसको टाइप करके उसका डेटा सुरक्षित रखना काम होता है।

5.SSC GD(General Duty) Constable –

GD Constable exam का आयोजन Staff Selection Commission मतलब SSC द्वारा किया जाता है। इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत -तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITPB), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में general duty के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है।

SSC GD Constable का फार्म भरने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य होता है। इस exam में physical test भी होता है।

6.CPO (Central Police Organization) –

अगर आप पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं तो आप SSC द्वारा आयोजित CPO को पास कर बन सकते हैं। इस exam को पास करने के बाद आप sub Inspector या Assistant sub Inspector बन सकते हैं।

इस Exam में बैठने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है।

साथ ही पुलिस उम्मीदवार जो दिल्ली पुलिस में sub Inspector बनना चाहते है उनके पास LMV मतलब कार और मोटरसाइकिल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

7. JE (Junior Engineer) –

SSC द्वारा भारत सरकार के तहत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों एवं संगठनों में, विभिन्न तकनीकी खाली पदों को भरने के लिए SSC JE exam का आयोजन करती है।

SSC JE exam एक तकनीकी परीक्षा है इसलिए इस exam का फार्म भरने के लिए आपके पास तकनीकों का ज्ञान और समझ होना जरूरी है। इसके लिए आपको Diploma या Engineering किया होना चाहिए। अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से इन तीन विषयों में Civil, Electric, Mechanical में से किसी एक विषय में Bachelor degree या Diploma है तो आप SSC JE की परीक्षा दे सकते हैं।

8.JHT (Junior Hindi Translator) –

SSC JHT exam SSC के द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है जो हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में अनुवादकों विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है।

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने हिन्दी या इंग्लिश में बैचलर की डिग्री प्राप्त की हुई होता है और वह एक सरकारी अनुवादक बनना चाहते हैं।

Junior Translator बनने के लिए आपको हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएट मतलब मास्टर डिग्री होना चाहिए और साथ में इंग्लिश विषय का भी होना जरूरी है।साथ ही जो इंग्लिश विषय से हैं उनका इंग्लिश विषय से पोस्ट ग्रेजुएट हिन्दी के साथ जरूरी है।

आज हम इस पोस्ट में बताये  SSC क्या है ? SSC का फुल फॉर्म क्या है ?, SSC परीक्षा देने के लिए Qualification और Age-limit क्या होनी चाहिए ?, SSC Exam पास करने के बाद कौन सी पोस्ट मिलती है ? के बारे में बताएं ।  उम्मीद है कि  आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर पसंद आयी तो दोस्तों में शेयर जरुर करें।

 

 

 

Share Karo Na !

Leave a Comment