हैलो दोस्तो, आपने CHO का नाम तो सुना ही होगा। यह एक मेडिकल पोस्ट होता है। यदि आपको CHO Post की नौकरी करना हैं या आपको एक CHO Officer बनना हैं तो आज हम लोग इस पोस्ट में CHO Officer कैसे बने? के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आइए जानते हैं CHO के बारे में।
CHO क्या है ?
Contents
CHO मेडिकल से सम्बंधित एक पोस्ट होती है। केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना (National Health Mission Scheme) के तहत CHO Officers की नियुक्ति की जाती है।
CHO का पद प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से निकलकर आया है जब आयुष्मान भारत योजना चलायी गयी। जिसके तहत सबसेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला गया।
इनका मकसद होता है अपने क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाएं मुहैया करवाना। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हेड एक CHO होता है जो कि उस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यभार को संभालता है।
(एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 3000-4000 की जनसंख्या पर बनाया गया है। और आज के समय में हमारे देश में लगभग 50,000 health and wellness Center हैं तो इसलिए अलग-अलग राज्यों में इस पद के लिए भर्तियां निकलती रहती है।)
CHOउस क्षेत्र की आशा,ANM और ग्राम प्रधान की सहायता से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का करते हैं। हेल्थ और वेलनेस सेंटर में आने वाले मरीजों का इलाज करना, उन्हें दवाई देना इसके साथ ही गांव में लोगों से मिलना, उन्हें बीमारियों और उनके इलाज के बारे में बताना आदि इस तरह के कार्य CHO को करने होते हैं।
CHO full form-
CHO का फुल फॉर्म Community Health Officer तथा हिन्दी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है।
CHO बनने के लिए क्या योग्यताए होनी चाहिए ?
CHO अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं PCB यानी Physics, chemistry and biology से पास होना अनिवार्य है। उसके बाद आप B.Sc. Community Health, बी.एससी.नर्सिंग , GNM(General Nursing Midwifery), पोस्ट बेसिक नर्सिंग किया हो और यदि आप इसमें final year के स्टूडेंट्स हैं तो भी आप Community Health Officer के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CHO बनने के लिए Age-limit क्या होनी चाहिए ?
CHO Officer बनने के लिए Minimum उम्र 18 वर्ष एवं Maximum उम्र 35 वर्ष होने चाहिए। भारत के सभी राज्यों में उम्मीदवारों के उम्र में जुट प्रदान की गई है। OBC वर्ग वालों को 5 वर्ष , SC/ST वर्ग वालों को 3 वर्ष की छुट प्रदान की जाती है।
CHO के क्या कार्य है ?
1.CHO Officer को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीम लीडर के रूप में कार्य करना होता है और इनके टीम में आशा, ANM, male health workers, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में होते हैं।
2. एक CHO को अपने क्षेत्र के सेंटर पर होने वाली OPD और बेसिक जांच को देखना और संभालना होता है और जितना भी कार्य उस सेंटर पर होता है उसे CHO के द्वारा ही देखा जाता है।
3.राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम को Implementation करना होता है।
4.गैर संचारी रोग (Non-communicable Diseases) और संचारी रोग (Communicable Diseases)उनकी रोकथाम के कार्य भी CHO Officer को करना होता है।
5.गांव के लोगों को योग और जीवनशैली का परामर्श देना होता है और साथ ही साथ मातृ , शिशु और किशोर को सेवाएं जैसे प्राथमिक चिकित्सा,टीके, निदान परामर्श आदि देना होता है।
6.गांव के लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा देनी है जिसमें family planning, मातृत्व और शिशु से सम्बंधित होता है।
CHO की सैलरी क्या होती है ?
CHO Officer बनने के लिए पहले 6 महीने की ट्रेनिंग होती है। ट्रेनिंग के दौरान भी प्रति माह 10,000-15,000 रुपए दिए जाते हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नौकरी मिल जाती है। उसके बाद आपको दो तरीके पहला बेसिक पे और दूसरा इनसेंटिव से सैलरी मिलती है। बेसिक पे आपका 25,000 रुपए तथा इनसेंटिव 15,000 रुपए होता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि पूरा इनसेंटिव सभी CHO को मिले । अलग-अलग राज्यों में इसकी सैलरी अलग-अलग हो सकती है।
CHO की नौकरी परमानेंट होती है ?
आयुष्मान भारत योजना के नयी गाइड लाइन के तहत कहा गया है कि यदि कोई CHO के रूप में 6 साल तक कार्यकाल पूरा करता है तो उसे परमानेंट कर दिया जाता है।6 साल पूरा करने के बाद आप आगे का Exam देके PHC level के CHO बन सकते हैं या प्रमोशन पा सकते हैं।
PHC level के बाद आप 1 साल की Public health and hospital management की ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है।इस लेवल पर भी 5-6 साल का Experience लेना पड़ता है। इसके बाद भी आप आगे जाना चाहते हैं तो आप block level और District level पर CHO बन सकते हैं।
CHO Exam का क्या Syllabus है ?
1.Community Health
2.Maternal and child health
3.family planning
4.Nutrition
5.Adolescent
6.Communicable Diseases
7.Non -Communicable Diseases
8.Management and leadership
9.General medicine and surgery
10.Human body and Pharmacology
आज हम इस पोस्ट में Community Health Officer कैसे बने के बारे में बताएं। उम्मीद है आपको पसंद आई होगी।