जिस तरह हम हमारे गाड़ियों का इन्श्योर करते हैं,हम हमारे लाइफ का इन्श्योर करवाते हैं उसी तरह हम हमारे फसलों का भी इन्श्योर कर सकते फसलों का इन्श्योर करने के लिए एक योजना बनाई गई है PM Fasal Bima Yojana (PMFBY) । आज हम इस पोस्ट में PM Fasal Bima Yojana के बारे में जानेंगे।
Contents
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केन्द्र सरकार द्वारा किसान की सुरक्षा के लिए की गई योजना है। यह New Crop Insurance Scheme है। इस योजना की मदद से प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, तूफान, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि आदि से फसल बर्बाद होने पर किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है।
इससे पहले भी कई योजनाएं आयी जिसमें से पापुलर योजना NAIS-National Agri Insurance Scheme इसे हिन्दी में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कहते हैं जो रबी season (अक्टूबर से लेकर फरवरी-मार्च ) (1999-2000) में लांच हुआ उसके बाद इसे ( 2010-2011) में रबी सीजन में इसे संशोधित किया गया। इस स्कीम में बहुत खामियां थीं जिसके कारण इसे खत्म करके प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लायी गई।
इस फसल बीमा योजना के तहत किसानों द्वारा फसल बोने के 10 दिन के भीतर बीमा करवाना जरूरी होता है। अगर फसल कटाई के 14 दिन बाद तक बारिश या किसी और वजह से फसल खराब हो जाए तो किसानों को बीमा का लाभ दिया जाता है।
PM Fasal Bima Yojana की शुरुआत कब हुई थी?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 13 जनवरी 2016 को किया गया था। लेकिन इस योजना का फायदा लेना खरीफ 2016 से प्रारंभ हुआ था।
भारत में सबसे पहले फसल बीमा की शुरुआत 1972 में हुई थी। इसके बाद राजीव गांधी की सरकार के दौरान 1985 में फसल बीमा योजना शुरू की गई थी साल 1999 में केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स स्कीम और फिर 2010 में संशोधित नेशनल एग्रीकल्चरल इन्श्योरेन्स स्कीम लायी गई।
लेकिन पार्दर्शिता में कमी , बीमा भुगतान में देरी और मंहगे प्रीमियम की वजह के चलते ज्यादा किसान इस योजना से नहीं जुड़ पाए।साल 2016 में केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना को फिर से लांच किया गया।
PM Fasal Bima Yojana की शुरुआत क्यों की गई?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी 2016 को देश के किसानों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है।हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को होने वाले नुकसान से बचने के लिए उन्हें मुश्किल वक्त में मदद देने के मकसद से इस योजना की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana)-
PM Fasal Bima Yojana का क्या उद्देश्य है ?
प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल के नुकसान से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।
किसानों की आय को सुदृढ़ करना ताकि वे अपने कृषि कार्य को जारी रख सके।
कृषि कार्य हेतु में ऐसा ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना जिससे किसानों की उत्पादन जोखिम से संरक्षा होने के अलावा कृषि क्षेत्र से संबंधित खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण, तीव्र विकास और प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त हो।
PMFBY में आप किन -किन फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं ?
जितने भी food crops हैं जैसे cereals, millets & pulses(अनाज,बाजरा,दाल) उनका बीमा करवा सकते हैं। इसके अलावा Oil seeds crops (तिलहन फसलें)और Annual Commercial or Horticulture crops (बागबानी फसलें)का बीमा करवा सकते हैं।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana में प्रीमियम दर-
अलग -अलग तरह की फसलों के लिए किसानों को अलग-अलग प्रीमियम देना पड़ता है। खरीफ की फसलों (सभी मोटे अनाज,ज्वार, दलहन और तिलहन फसलें)के लिए किसान को कुल बीमा की राशि का 2 फीसदी प्रीमियम देना पड़ता है जबकि रबी की फसल के लिए यह प्रीमियम कुल बीमा राशि का 1.5 फीसदी तय किया गया है।
नकदी फसल या बागवानी की फसल के लिए किसान को बीमा की कुल राशि का 5 फीसदी प्रीमियम देना पड़ता है। बकाया राशि केन्द्र और राज्य सरकारें इंश्योरेन्स कम्पनियों को देती है।
प्रीमियम की रकम हर राज्य में अलग-अलग होती है। इसके अलावा फसल की बीमा राशि भी अलग-अलग होती है। प्रीमियम की रकम जिला तकनीकी समिति की रिपोर्ट के आधार पर तय होती है।
इस समिति में जिला कलेक्टर, जिला कृषि अधिकारी, मौसम विभाग का अधिकारी, किसानों के प्रतिनिधि और इंश्योरेन्स कम्पनी शामिल होती है। प्रत्येक सीजन से पहले यह रिपोर्ट भेजी जाती है। इसके बाद इंश्योरेन्स कम्पनियां रिपोर्ट के आधार पर प्रीमियम तय करती हैं।
फसल खराब होने की स्थिति में किसान बीमा कंपनी को सूचना देता है। अगर फसल खराब हुई है तो बीमा कम्पनियां अपने प्रतिनिधियों के जरिए एक सर्वे करवाती है। सर्वे करवाने के 30दिनों के भीतर पैसे किसानों के खाते में भेज दिए जाते हैं।
किसी वजह से अगर किसान बीमा कंपनी से सम्पर्क नहीं कर पाता है तो किसान अपने नजदीकी बैंक या फिर अधिकारी को सूचना दे सकता है।
Pradhan mantri Fasal Bima Yojana का लाभ कौन -कौन ले सकते हैं?
इस योजना में उन सभी किसानों को शामिल किया जाता है जो खेती करते हैं चाहे उनके पास खेत हो या न हो।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) का लाभ किस परिस्थिति में ले सकते हैं?
कम बारिश या प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण बुआई या रोपण कार्य न होने से नुकसान के लिए फसल बीमा का फायदा ले सकते हैं।
बोने से लेकर काटने तक यदि सूखा, बाढ़, जलभराव, कृमि रोग, भूस्खलन, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटनाओं, आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, आंधी, समुद्री तूफान, बवंडर आदि के कारण यदि फसल का नुकसान होता है तो आप बीमा के लिए क्लेम कर सकते हैं।
फसल बीमा के अन्दर सूखा पड़ने, अतिवृष्टि यानी अधिक बारिश( खेतों में पानी भर जाना) से फसल खराब हो जाती है तो आप इसका लाभ ले सकते हैं।
यदि आपके फसल में आग लग जाती है तो आप इस बीमा का लाभ ले सकते हैं। लेकिन आग प्राकृतिक कारणों से लगा होना चाहिए जैसे आकाशीय बिजली गिरने से यदि फसल में आग लग गई तो बीमा के लिए क्लेम कर सकते है।
यदि आपने फसल काट ली है और काट के उसको सुखाने के लिए गट्ठर बांध के रखी हुई है और बारिश आ गई या बिजली गिरने से आग लग गई तो ऐसी स्थिति में फसल कटने के 14 दिन के भीतर आप बीमा के लिए क्लेम कर सकते हैं।
यदि इन सभी कारणों से आपकी फसल खराब होती है तो ऐसी स्थिति में आप नुकसान होने के 72 घंटे के अन्दर बीमा कंपनी को फोन करके या उनका जो ऐप होता है मोबाइल में उसके द्वारा शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ताकि आप इस बीमा को क्लेम करने का हकदार बने।
युद्ध, नाभिकीय जोखिमों से होने वाले नुकसान तथा अन्य निवारणीय जोखिमों से होने वाले नुकसान को शामिल नहीं किया जाता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhanmantri Fasal Bima Yojana)के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके गांव में या नजदीक CSC center है तो आप CSC center से भी Apply कर सकते हैं।
यदि आप खुद ही अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुलेगा। फिर आप फार्मर कार्नर पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। अब गेस्ट फार्मर पर क्लिक करें।
यदि आपका पहले से इस पोर्टल में अकाउंट है तो लॉगिन फार फार्मर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लें। उसके बाद स्क्रीन पर अकाउंट बनाने के लिए फार्म आ जाएगा।
अब आपको फार्म में सभी जानकारियां भरनी होगी। फार्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। सभी जानकारी सही होने पर एक successful का मैसेज आएगा।
आज हम इस पोस्ट में PM Fasal Bima Yojana क्या है ? PM Fasal Bima Yojana के लाभ क्या है ? इसका उद्देश्य क्या है ? के बारे में बताएं। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर पसंद आयी तो दोस्तों में शेयर जरुर करें।