Income Tax Officer क्या होता है ?

हैलो दोस्तो, हमारे ब्लाग में आपका स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में Income tax officer के बारे में बताएंगे। Income tax officer क्या होता है ? आयकर अधिकारी कैसे बनें ? इसके लिए क्या शैक्षिक योग्यता तथा आयु-सीमा होनी चाहिए? इसके क्या कार्य होते हैं ? इनको सैलरी कितना मिलता है? तो आइए जानते हैं Income tax officer के बारे में।

Income Tax Officer

Income Tax Officer क्या होता है ?

Contents

आप सभी तो Income Tax के बारे में जरूर सुने होंगे। आपकी जितनी इनकम होती हैं उसमें टैक्स दर के हिसाब से टैक्स देना होता हैं और जो टैक्स वसूलते हैं उन्हें ही Income Tax Officer कहा जाता है।
इनकम टैक्स ऑफिसर यानि आयकर विभाग अधिकारी वो होता है जो Central Government of India के Department central board of direct taxes of Income Tax के matter से डील करते हैं। यह C ग्रेड का जॉब होता है। Income tax officer आप direct नहीं बन सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हमें Income tax Inspector बनना पड़ता है।
कुछ सालों तक इस पोस्ट पर कार्य करना होता है। उसके बाद प्रमोशन होता है। प्रमोशन के बाद आप Income Tax Officer बन सकते है। यह non-uniform जॉब होती है।
यह एक ऐसा डिपार्टमेंट होता है जिस में काम करने वाले आयकर ऑफिस से पूरे देश में नागरिकों के Income Tax भुगतान के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Income Tax Inspector कैसे बनते हैं ?

आप दो तरह से इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं। एक तो आप directly Income Tax Inspector बन सकते हैं।और दूसरा पहले आप Central board of Direct Taxes में Tax Assistant बनते हैं उसके बाद दो प्रमोशन के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं।
इन दोनों पोस्ट के लिए एक ही exam देना होता है। जो exam आयकर अधिकारी बनने के लिए देना होता है वो SSC,CGL( Staff Selection Commission Combined Graduate Level) है। यह परीक्षा साल में केवल एक बार ही कराया जाता है।
इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप Income Tax Inspector या Income Tax Officer बन सकते है।

SSC क्या है? SSC का Full form –

Income Tax Officer बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Elegibility Criteria) क्या होने चाहिए ?

Income Tax Inspector बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन ( किसी भी stream से हो चाहे आप B.A.,B.Sc.,B.com. )होने चाहिए।

Income Tax Officer बनने के लिए आयु-सीमा क्या होनी चाहिए?

Income tax Inspector बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होने चाहिए। लेकिन Tax Assistant के लिए 18 – 27 साल होने चाहिए। OBC वर्ग के लिए आयु में 3 साल ,SC/ST के लिए 5 साल,PWD candidates के लिए 10 साल और Ex-servicemen को 3 साल का छुट मिलता है।

Income Tax Officer कैसे बनें ?

सबसे पहले तो आप ग्रेजुएशन पूरा कर लें क्योंकि बिना ग्रेजुएशन के आप SSC की CGL exam के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। उसके बाद SSC,CGL में आवेदन करना होता है। इसके बाद आपको exam देना होता है। Exam चार चरणों में होता है –

1.SSC CGL TIER 1–

इसमें 4 सब्जेक्ट पूछे जाते हैं। Reasoning, Quantitative aptitude, General awareness और English। इसमें 100 प्रश्र 200 अंकों का होता है। इस परीक्षा में Objective type questions पूछे जाते है। परीक्षा होने के बाद cut off निकाली जाती है। Cut off क्लीयर करने के बाद आप SSC,CGL TIER 2 में आ जाते है।

2.SSC CGL TIER 2-

इसमें दो पेपर होते हैं Quantitative Aptitude और English। इसमें 300 प्रश्र 400 अंकों का होता है। दोनों पेपर के लिए 2-2 घंटे समय मिलता है। इस परीक्षा को देने के बाद SSC CGL TIER 1और 2 दोनों की combined cut off निकलती है। इसको qualify करने के बाद SSC CGL TIER 3 के लिए चले जाते हैं।

3.SSC CGL TIER 3 –

इसमें आपको हिंदी या अंग्रेजी भाषा में essay, letter आदि लिखना होता है। यह पेपर 1घंटे का होता है तथा 100 अंकों का होता हैं। इसमें आपको minimum 33% अंक लाना होता है।
इसके बाद आपका TIER 1,2,3 के मार्क्स आपस में जोड़े जाते हैं उसी से आपकी final merit list बनती है। इसी से पता चलता है कि आपका सलेक्शन हुआ है या नहीं।
इसके बाद इसमें दो टेस्ट होते हैं –
CPT (Computer Proficiency Test)- Tax Assistant और Tax Inspector के लिए यह compulsory नहीं होता हैं।

DEST (Data Entry Skill Test ) – यदि आप Tax Assistant के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके लिए DEST test जरुरी होता है। आपको DEST test देना होता है।
इसके अंक नहीं जुड़ते हैं । इसको केवल qualify करना होता है। इसके बाद आपका Documents verification कराना होता हैं। इसके बाद medical test होता हैं। Medical test क्लीयर करने के बाद आपकी ज्वाइनिंग हो जाती हैं। ज्वाइनिंग हो जाने के बाद आपकी Training भी होती है। Training 12 हफ्ते के लिए होता हैं। Training पूरा होने के बाद आप Income Tax Inspector बन जाते हैं फिर प्रमोशन के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

Income Tax Officer बनने के लिए Promotion कैसे होता है ?

यदि आप Tax Assistant post से शुरुआत करते हैं तो 3 साल के बाद Senior Tax Assistant पोस्ट के लिए प्रमोशन होता हैं। उसके 3 साल के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर पोस्ट के लिए प्रमोशन होता हैं। Income Tax Inspector पोस्ट के बाद 6-8 साल के बाद Income Tax Officer पोस्ट के लिए प्रमोशन होता है।
यदि आप Direct Income Tax Inspector पोस्ट से शुरू करते हैं तो 6-8 साल के बाद Income Tax Officer बन सकते हैं।

Income Tax Officer को सैलरी कितना मिलता है ?

एक Income Tax Officer की मासिक सैलरी 9,300-34,800 रुपए और ग्रेड पे 4,600 रुपए मिलता है। इसके अलावा इन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे HRA (House rent allowance यानि घर का किराया),TA (Transport allowance यानि यातायात ), बिजली बिल, मोबाइल बिल आदि।

Income Tax Officer के क्या कार्य होते हैं ?

आयकर अधिकारी(Income Tax Officer) के कार्य को दो भागों में विभाजित किया गया है –
Assessment work–
इसमें ऑफिस के अन्दर ही कार्य करना होता है। इसमें आपको Income Tax से सम्बन्धित सभी डेस्क जॉब कार्यों को करना होता है। इसमें कम्पनियों के रिफंड के दावों,TDS claim किया गया हो, टैक्स चोरी की शिकायतों आदि को देखना होता हैं।
Non-Assessment work –
इसमें आपको field work कार्य करना होता है। इसमें आपको रेड पर जाना होता है। इसमें इन्हीं सब से सम्बन्धित कार्य करना होता है।
इसके अतिरिक्त इनकम टैक्स की वसूली करना है तथा इनकम टैक्स से सम्बन्धित कार्यों का अनुपालन करना है।
आज हम इस पोस्ट में इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में बताएं उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।

Share Karo Na !

1 thought on “Income Tax Officer क्या होता है ?”

  1. हेल्लो सर मेरा नाम हरदेव गुर्जर में राजस्थान से हु में आपके चेनल से जुड़े हु वे 2 साल हो गया हैं में आपका सभी विडियो देखता हु आपके विडियो से काफी नोलेज मिलता हैं आपके विडियो से Motivate हो के मेने एक वेबसाइट बनाये http://www.learnermitra.com सर इस वेबसाइट को 1 साल से ऊपर हो हए लेकिन बिलकुल भी ट्राफिक नही आता हैं | मेने पढाई भी छोड़ दी मेरी परिवार में में सबसे बड़ा हु मेरे पापा नही हे मेरे पास नही और कोई काम हैं सर आपसे हाथ जोड़कर request हे की मेरे वेबसाइट के ON PAGE and OFF PAGE SEO करके देदो तो में इस पर रेगुलर काम करता रहूँगा आपका ब्लोगिंग का कोर्स हो और एक्स्ट्रा में तो भी में खरीद लूँगा सर ON page and OFF page SEO की जो भी फ़ीस होगी वो मैं पे कर दूंगा सर सर आपसे बहुत उमीद लगा के मेने ये मेल किया हे प्लीज मेरी इतनी सी request सुन लीजिये सर बहुत परेशान हु सर Please Help Me Sir Please सर एक बार वेबसाइट को सही तरीके से सेट करके दे दिजए Please मेरा ये कांटेक्ट नंबर हैं
    6375387321

    Reply

Leave a Comment