Driving License कैसे बनवाएं ? –
Contents
दोस्तों आज के युग में वाहन सबकी आवश्यकता बन गयी है । किसी कार्य को करने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है जैसे कि ऑफिस जाना हो इसके लिए आपको एक निश्चित दूरी तय करनी पड़ती है इसी दूरी को तय करने के लिए सरकारी साधन के साथ-साथ निजी साधन का भी प्रयोग करते है । अत: अपने निजी वाहन के प्रयोग के लिए कुछ ट्राफिक नियम के पालन और कुछ चालक सम्बन्धी दस्तावेज बनवाने पड़ते है इन्ही दस्तावेजो में एक है Driving License जो हर वाहन चालक की आवश्यकता है आज हम आपको DL के बारें में बतायेगे की DL क्या होता है ? इसका Full form क्या होता है ? इसको बनवाने की प्रक्रिया क्या होती है ?
DL का Full form –
इसका पूरा नाम Driving License होता है । यह वाहन चालक के लिए आवश्यक दस्तावेज है जो भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्गत किया जाता है यह एक ऐसा दस्तावेज है जो लोगों को सार्वजनिक क्षेत्र (सड़क) पर मोटर चालित वाहनों जैसे- मोटर साईकिल, कार, ट्रेक्टर, बस तथा ट्रक आदि चलाने की स्वीकृति प्रदान करता है ।
इसके बिना यदि आप वाहन चलाते है तो मोटर वाहन Act 1988 के अंतर्गत आपको बिना DL के सार्वजनिक स्थान पर जैसे सड़को पर वाहन चालने की अनुमति नहीं है । जो व्यक्ति इस नियम का अनुपालन नही करता है उसके लिए दण्ड का प्रवधान है । यदि आपको वैधानिक ढ़ंग से वाहन चलाना है तो आप एक जागरूक नागरिक की तरह आप DL के लिए आवेदन कर आवश्यकतानुसार एक निश्चित समयावधि में बनवा लीजिये । इसको बनवाना बहुत ही आसन है ।
DL(Driving License) बनवाने के आवश्यक दस्तावेज –
(a)आयु प्रमाण पत्र सम्बंधी आवश्यक दस्तावेज –
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्टमैट्रिक स्तर का प्रमाण पत्र
(b)पता प्रमाण पत्र के आवश्यक दस्तावेज –
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- LIC Bond
- आवेदन फार्म को निकटतम R.T.O पर जाकर प्राप्त कर या आप वेबसाइट के माध्यम से आप अपने राज्य विशेष को चुनकर ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है ।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (लीर्निग लाइसेंस) के आवेदन देते समय ।
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ स्थायी Driving License के लिए ।
- आवेदन की फ़ीस आवश्यकता अनुसार।
- यदि आप किसी दुसरे राज्य, शहर में रह रहे है तो वहाँ का एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप प्रयोग में लाया गया बिजली का बिल या गैस का बिल पते के तौर पर प्रयोग कर सकते है ।
- एक मेडिकल सर्टिफिकेट फार्म -1 को एक प्रमाणित सरकारी डॉक्टर दृारा प्रमाणित किया जाना चाहिए।
- वे आवेदक जिनकी उम्र 40 वर्ष है उनको एक मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य है ।
Pan card क्या है ? इसकी आवश्यकता क्या है ?
ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्मेट-
भारत में एक ड्राइविंग लाइसेंस का प्रारूप होता है जो कि एक सुनिश्चित करता है की गाड़ी किस राज्य, शहर की है जैसे उदहारण के तौर पर मान लीजिए आपकी लाइसेंस कार्ड का नंबर UP-52-2019-044957 है ।
इसमें प्रथम दो अक्षर राज्य को दर्शाते है जहाँ से वाहन पंजीकृत है
जैसे- UP(उत्तर-प्रदेश) इसके बाद के डिजिट (52) उसके राज्य के शहर को प्रदर्शित करता है । अलग-अलग शहर का कोड भी अलग-अलग होता है । 2019 वह वर्ष होता है जिसमे लाइसेंस जरी किया जाता है इसके पश्चात् दिए गये डिजिट उपयोगकर्ता (user) की यूनिक पहचान को प्रदर्शित करता है ।
भारत सरकार सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय द्वारा कुछ इस तरह के फॉर्मेट में DL जारी किये जाते है।
भारत में DL के प्रकार–
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार vehicle के प्रकार को चुन सकते है –
- Motorcycles जिसकी engine क्षमता 50 सीसी या 50 cc से कम
- Motorcycles जिसमें Gear हो, Motorcycles जिसकी engine क्षमता 50 सीसी या 50 cc से अधिक ।
- Motorcycles vehicle (LMV ) कार के लिए।
- सभी Motorcycles vehicle के प्रकार gear के साथ।
- Motorcycles जो बिना gear की हो जैसे- स्कूटर(बिना gear वाला)
- LMV (Light Motor Vehicle) for Non Transport purposes।
- LMV (Light Motor Vehicle) for commercial purposes।
- Heavy Passenger Motor Vehicle।
- Heavy Passenger Goods Motor Vehicle।
वह अभ्यर्थी जिनके पास heavy Vehicle DL है वे heavy trailer लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
Eligibility for DL (Driving License)-
अपने देश में Driving License के पात्रता मापदंड निम्नलिखित है –
Type Of Permanent Driving License | Eligibility Criteria |
Motorcycles जो बिना gear की, जिसकी क्षमता 50 cc या उससे अधिक हो | उस अभ्यर्थी की आयु 16 वर्ष होनी चाहिए यदि उसकी आयु इससे कम है तो उसके संरक्षक की स्वीकृति आवश्यक है। |
Motorcycles जिसमें gear हो | इसमें अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। |
Commercial heavy vehicles and Transport vehicles | इसमें अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और शैक्षिक योग्यता 10th पास हो । |
General Requirements | उस अभ्यर्थी के पास valid Age और Address का प्रमाण पत्र सम्वन्धी दस्तावेज होना चाहिए। |
DL(Driving License) आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया-
a. (Online Application Process) ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –
यदि आप DL के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हो तो सर्वप्रथम LL के आवेदन करना होगा । इसके आपको सारथी की परिवहन वेबसाइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do) को Open करें इसके पश्चात बाएं साइड में एक लिस्ट Open होगी जिसमें Driving License के नीचे Apply Online पर Click करेंगे तो उसपर दो option दिखाई देगा । उसमे आपको New Learner’s License के option को चुनना है।
LL(Learning License) का फॉर्म भरते समय सावधानी से भरे और उससे सम्बंधी आवश्यक दस्तावेज को सही ढग से Upload करे उसके पश्चात उसे Submit करें ।
आवेदन भरने के लिए नीचे दी गयी सुचनाओं का क्रम के अनुसार अनुशरण करके आवेदन फॉर्म को आसानी से Submit कर सकते है ।
- Fill the Application details
- Uploads documents
- Uploads photo and signature
- LL Test Slot Booking
- Payment Fee
इसके बाद Continue Botton पर Click करें ।
यदि आप Diplomats (Foreigner), Foreigner (but not Diplomats), Physically Challenged, Repatriate, Refugees, Ex-Servicemen हो इसमें से आप विकल्प को चुन सकते है नहीं तो submit पर click कर आगे बढ़ जाये । आगे बढ़ने के बाद आपकों State Select करना होगा इसके बाद R.T.O. के लिए आप अपना शहर चुन सकते है जैसे- State UP और R.T.O. Office- Deoria-UP 52 इसके बाद आवेदनकर्ता को उक्त फॉर्म के सरे डिटेल्स भरना होगा जिसमे Name, Relation, Gender, Date of Birth, Place of Birth, Qualification, Country of birth, Mobile Number, Identification marks, Present Address and Permanent Address।
नीचे दिए गये option (press and Ctrl Key to select multiple class of vehicle ) में दिए गये आवश्यक विकल्पों को चुनना होगा।
- Motor cycle without Gear (Non Transport) (MCWOG) ।
- Motor cycle with Gear (Non Transport) (MCWG) ।
- Light Motor Vehicle (LMV)
- Adapted vehicle (ADPVEH)
- Other Loader/Excavator(LDRXCV)
- Other Cranes
- Other forklift T
- Other Construction Equipment(CNEQP)
- E-Cart
- E- Rickhsaw
- Other Harvester(HARVST)
- Other Trailers
- Other Agriculture Tractor And Power Tiller(AGRTLR)
- Other two –Trucks(TOWTRK)
- Other Break Down Van And Recovery Van (BRKREC)
इसके बाद submit पर click आगे पेज पर बढ़ जाये । इसके पश्चात् आपको document Upload करना होगा-
- इसमें Age Proof और Address Proof के दस्तावेज़ होगे ।
- New Passport साइज़ फोटोग्राफ और अपना Signature Upload करे
- LL Test Booking में आपको Date Book करना होगा जिस Date में आप LL Test देना चाहते है ।
- Payment Fee आपके चुने हुए विकल्पों पर निर्भर करती है ।
जब आप Final submit Complete करते है तो आपके द्वारा दिए गये Number पर एक Test SMS प्राप्त होगा इसमें आपका Application number होगा अब आप फॉर्म का Final प्रिंटआउट निकाल ले । इस Print out की, booking टेस्ट के दिन आवश्यकता पड़ती है ।
b. (Offline Application Process) ऑफ़लाइन आवेदन की प्रक्रिया –
के आफ़लाइन प्रक्रिया में आपको फॉर्म-4 लाना होगा जो आपके नजदीक RTO पर आसानी से मिल जायेगा या आप इस फॉर्म को State Transport की वेबसाइट पर download कर सकते है। फॉर्म को अच्छे तरीके से भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज़ जिसमे Age proof, Address proof संलग्न करके RTO पर ले जाना होगा वहाँ जाकर आपको टेस्ट Slot Book कराकर Fee Payment करनी होगी जिस Date में टेस्ट है उस Date में अपने RTO ऑफिस पर जाकर आपको टेस्ट देना होगा ।
LL (Learning License) Test (परीक्षण)-
LL टेस्ट में कुल 15 प्रश्न होते है प्रत्येक प्रश्न पर 30 सेकेण्ड टाइम होता है इसमें आपको पास होने के लिए 9 प्रश्न सही करने होते, टेस्ट की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है ।
इसमें यातायात के संकेत और उससे सम्बंधी प्रश्न पूछे जाते है ।
टेस्ट पास होने के एक दिन के अंदर आपको LL(Learnning License) जारी कर दिया जाता है जिसको आप sarthi परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do) से download कर सकते है यह लाइसेंस जारी Date से 6 माह के लिए वैध होता है ।
Permanent DL(Driving License) के लिए आवेदन –
LL जारी होने के 30 दिन के बाद आप DL के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन के लिए आपको LL number से आपका फिर से DL के लिए आवेदन कर सकते है इसमें भी slot booking होती है booking date पर आपका ड्राइविंग टेस्ट होता है ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के 10 से 15 दिन के अन्दर आपका DL आपके दिए गये Postal Address भेज दिया जाता है इसकी बैधता 10 साल की होती है और आप बैध चालक के रूप में ड्राइविंग की पात्रता को प्राप्त करते है ।
दोस्तों उक्त प्रक्रिया का अनुशरण करके आप DL के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है इस पोस्ट में दी जनकारी से यदि आप संतुष्ट हो और यदि अच्छी लगी हो तो आप अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकते है ।
good content sir, how to growing audience in our blog
Thanks
Thanks