Months Name In Hindi – हैलो दोस्तों, हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है।आज हम इस पोस्ट में अंग्रेजी, हिन्दी और ऊर्दू में महीनों के नाम बताएंगे। तो आइए जानते हैं महीनों के नाम। आपको तो पता ही होगा कि 1 साल में 12 महीने होते हैं। इन 12 महीनों के क्या नाम है आइये जानते हैं –
अंग्रेजी में महीनों के नाम –
Contents
अंग्रेजी में महीनों के नाम इस प्रकार हैं
- January – जैन्युअरी – जनवरी
- February – फेब्रुअरी – फरवरी
- March – मार्च – मार्च
- April – अप्रिल – अप्रैल
- May -मे – मई
- June – जून – जून
- July – जुलाई – जुलाई
- August – आगस्ट -अगस्त
- September – सेप्टेंबर – सितंबर
- October – आक्टोबर – अक्टूबर
- November – नोवेम्बर – नवम्बर
- December – डीसेम्बर – दिसम्बर
इसमें जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर तथा दिसम्बर 31 दिन के होते हैं और अप्रैल, जून, सितंबर, तथा नवंबर 30 दिन के होते हैं। फरवरी महीना 28 या 29 दिन का होता है।
जनवरी, मार्च,मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर तथा दिसंबर – 31
अप्रैल, जून, सितंबर तथा नवम्बर – 30
फरवरी – 28 / 29
एक साल में 365 दिन होते हैं। लेकिन जब लीप वर्ष होता है तो एक वर्ष में 366 दिन होते हैं।
लीप वर्ष (Leap Year) किसे कहते हैं ?
लीप वर्ष को अधिवर्ष कहा जाता है। लीपवर्ष में 365 दिन के स्थान पर 366 दिन होते हैं, अर्थात एक दिन अधिक होता है। पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और करीब 6 घंटे लगाती है।
ऐसा होने पर प्रत्येक 4 साल में 1 दिन अधिक हो जाता है इसलिए फरवरी महीने में 4 साल में यानि लीप वर्ष में 29 दिन होते हैं। जबकि दूसरे सालों में फरवरी महीने में 28 दिन होता है। इसलिए लीपवर्ष में 366 दिन होते हैं।
लीपवर्ष (Leap Year ) कैसे पता करें ?
लीपवर्ष पता करने के लिए वर्ष में 4से भाग दिया जाता है जब वर्ष 4 से विभाजित हो जाता है तो लीप वर्ष होता है। जैसे -2004,2008,2016,2020 में 4 से भाग देने पर यह विभाजित हो जाता है ।
इस प्रकार ये लीपवर्ष होता है। वही 2009,2010 2011,2013 ये 4 से विभाजित नहीं होता है इस तरह ये लीपवर्ष नहीं है।
हिंदी में महीनों के नाम – Months Name In Hindi
हिंदी कैलेण्डर के अनुसार साल का पहला महीना चैत्र महीना होता है जो अंग्रेजी में मार्च-अप्रैल में पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार चैत्र महीना से हिन्दू धर्म का नया साल आरम्भ होता है।
अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत मार्च-अप्रैल महीने में होती है। अंग्रेजी में साल का पहला महीना जनवरी होता है।(Months Name In Hindi )
हिंदी में महीनों के नाम इस प्रकार हैं-
- चैत्र ( चैत ) मार्च -अप्रैल
- वैशाख ( वैशाख ) अप्रैल – मई
- ज्येष्ठ ( जेठ ) मई -जून
- आषाढ़ ( आषाढ़ ) जून-जुलाई
- श्रावण (सावन ) जुलाई-अगस्त
- भाद्रपद ( भादो ) अगस्त -सितंबर
- आश्विन ( क्वार ) सितंबर -अक्टूबर
- कार्तिक (कार्तिक ) अक्टूबर -नवम्बर
- मार्गशीर्ष (अगहन ) नवम्बर -दिसम्बर
- पौष ( पूस ) दिसम्बर -जनवरी
- माघ ( माघ ) जनवरी -फरवरी
- फाल्गुन (फागुन ) फरवरी -मार्च
प्रत्येक महीने में 15 दिन के दो पक्ष होते हैं – शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। पहले 15 दिनों तक कृष्ण पक्ष होता है तथा दूसरे 15 दिनों तक शुक्ल पक्ष होता है।
कृष्ण पक्ष – पूर्णिमा और अमावस्या के मध्य के भाग को कृष्ण पक्ष कहा जाता है। पूर्णिमा के बाद चन्द्रमा घटने लगता है और चन्द्रमा के आकार में कमी आने से अँधेरी रात होती है। पूर्णिमा के अगले ही दिन से कृष्ण पक्ष शुरू हो जाता है।
शुक्ल पक्ष – अमावस्या और पूर्णिमा के मध्य के भाग को शुक्ल पक्ष कहा जाता है। शुक्ल पक्ष में रात अँधेरी नहीं रहती है और चन्द्रमा की चाँदनी से चमकती है।
एक महीने में 30 या 31 दिन होते हैं तथा एक महीने में 4 सप्ताह और कुछ दिन होते हैं। और 1सप्ताह में 7 दिन होते हैं । हिन्दी में 7 दिन इस प्रकार है –
सप्ताह (Week) के नाम –
1.रविवार
2.सोमवार
3.मंगलवार
4.बुधवार
5.बृहस्पतिवार या गुरुवार
6.शुक्रवार
7.शनिवार
अंग्रेजी में सप्ताह के नाम इस प्रकार है –
1.Sunday ( संडे )
2.Monday ( मंडे )
3.Tuesday (ट्युज्डे )
4.Wednesday ( वेडनसडे )
5.Thrusday ( थर्सडे)
6.Friday (फ्रायडे )
7.Saturday ( सटरडे)
आइए हम आपको महीनों के नाम और दिनों के नाम ऊर्दू मे भी बताते हैं। ऊर्दू में महीनों के नाम इस प्रकार हैं ।
ऊर्दू (Urdu ) में महीनों के नाम –
1.मुहर्रम
2.सफर
3.रबीउल-अव्वल (रबी)
4.रबीउल -आखिर (सानी)
5.जुमादल ऊला
6.जुमादल-आखिर (सानी)
7.रज्जब
8.शाअबान
9.रमज़ान
10.शव्वाल
11.ज़ुल क़ अदा
12.जुल हिज्जा
ऊर्दू (Urdu )में दिनों के नाम –
1.पीर -सोमवार
2.मंगल -मंगलवार
3.बुध -बुधवार
4.जुमेरात – बृहस्पतिवार
5.जुमा – शुक्रवार
6.शनिचर – शनिवार
7.इतवार -रविवार
आज हम इस पोस्ट (Months Name In Hindi )में हिंदी, अंग्रेजी और ऊर्दू में 12 महीनों के नाम और सप्ताह के 7 दिनों के नाम जाने। उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी। आप इससे सम्बन्धित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कम्मेंट बाक्स में पूछ सकते हैं और साथ में इसे शेयर भी जरूर करें।
इसे भी पढ़े :-