What is Chat GPT? Chat GPT Kya Hai?

दोस्तों अब तक आपने कई ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में सुना होगा जो इन्सानी जीवन को आसान बना देते हैं जैसे- Alexa ,Siri आदि ऐसे ही आजकल आप सभी एक आनलाइन टूल के बारे में सुन रहे होंगे इस टूल का नाम है ChatGPT ।

ChatGPT एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसके साथ आप इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं यानि आप इससे कुछ भी पूछेंगे तो वह इंसानों की तरह विस्तार से लिखकर देगा ।आइये जानते हैं ChatGPT क्या है,इसको किसने बनाया है, यह कैसे काम करता है, ChatGPT गूगल से कितना अलग है,इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे?

chat gpt

Contents

Chat GPT क्या है?

ChatGPT एक तरीके का ChatBot है इसे भविष्य का इंटरनेट सर्च इंजन भी कहा जा सकता है। ChatGPT दो शब्दों से मिलकर बना है Chat और GPT।Chat का मतलब होता है किसी से बातचीत करना और GPT का मतलब होता है Generative Pre -trained Transformer। Generative यानी बताने वाला Pre-trained मतलब जिसे पहले से ट्रेनिंग दी गई हो और Transformer यानी बदलने वाला।

यानी पहले से ट्रेंड एक मशीन जो आपकी बात सुनती है और फिर उसका जवाब जनरेट करती है और आपकी भाषा में जवाब देती है। यानि एक ऐसा साफ्टवेयर या रोबोटिक एप्लिकेशन जिससे आप बात कर सकते हैं और आपके सवालों का जवाब भी आसान भाषा में देता है। यह artificial intelligence के टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

ChatGPT 100 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन इंग्लिश में सबसे सटीक जानकारी देता है।

Chat GPT को किसने बनाया है?

ChatGPT को openAI (Artificial intelligence) ने बनाया है।ये कम्पनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करती है। कम्पनी की शुरुआत साल 2015 में Sam Altman और Elon Musk ने मिलकर की थी।तब यह एक नॉन-प्रॉफिट कम्पनी थी। बाद में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें बड़ा निवेश किया और कम्पनी ने 30 नवंबर 2022 को इसे प्रोटोटाइप के तौर पर लांच कर दिया।

Chat GPT कैसे काम करता है?

ChatGPT एक न्यूरल नेटवर्क आधारित टूल है जो डाटा आधारित नये कंटेंट को तैयार करता है।ये मुख्य तौर पर language model पर कार्य करता है। इसमें जो शब्द टाइप किए जाते हैं उसी के आधार पर अपने सम्भावित जवाब आपके सामने पेश करता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सही जवाब पाने के लिए इस सिस्टम में करीब 300 बिलियन शब्द को फीड किया गया है जिसके आधार पर जब आप इस ChatBot से कोई भी सवाल पूछते हैं तो ये आपके द्वारा टाइप किए गए शब्द के आधार पर प्रडिक्शन करके आपको जवाब आपके कम्प्यूटर सिस्टम पर पेश करता है ।

ChatGPT गूगल से कितना अलग है?

  • ChatGPT में सवालों का रियल टाइम जवाब मिलता है जबकि गूगल में सर्च के दौरान अलग अलग वेबसाइट दिखते हैं।
  • ChatGPT में सवालों का जवाब लिखकर और विस्तार के साथ मिलते हैं जबकि गूगल में सवालों के जवाब के लिए एक साइट को चुनना होता है।
  • ChatGPT में सवालों का जवाब पूरा तो मिल जाता है पर जवाबों पर पूरा विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि कई बार भ्रामक, पक्षपात पूर्ण जानकारी दे देता है जबकि गूगल में सवालों का सही जवाब तो मिलता है पर जरुरी नहीं कि सवालों का पूरा जवाब मिल जाए।
  • ChatGPT आपको आपके सवालों के सटीक जवाब आपके समक्ष प्रस्तुत करता है जबकि गूगल आपके सवालों के जवाब के लिए कई सारी लिंक्स दे देता है।

Chat GPT से Google को क्या खतरा है ?

ChatGPT से कोई भी सवाल किया जा सकता है और यह artificial intelligence यानी AI के माध्यम से जवाब तैयार कर उसे यूजर्स के सामने रख देता है। गूगल पर अपने सवालों के जवाब ढ़ूढ़ने के लिए कई विकल्पों से होकर गुजरना पड़ता है।

ये भी पढ़े :- Signal App क्या है ? इसको Mobile, Desktop में Install कैसे करें ?

ऐसे में सही जवाब पाने के लिए हमें Internet के माध्यम से कई वेबसाइट पर जाना होता है। वहीं ChatGPT आपके उन्हीं सवालों के जवाब सटीक ढंग से बिना देरी के देता है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने ChatGPT पर 10 अरब डॉलर का निवेश किया है। इससे गूगल को AI based इस टूल से खतरा महसूस हो रहा है।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करेंगे?

सबसे पहले आप गूगल पर ChatGPT सर्च करेंगे। उसमें सबसे ऊपर एक वेबसाइट आता है OpenAI.com उस पर आपको क्लिक करना है। इसमें नीचे आने पर एक बटन Try ChatGPT मिलता है उस पर आपको क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने पर दो आप्शन आता है या तो आप sign in करिये या sign up करिये। यदि आप पहली बार आ रहे हैं तो sign up ही करना है। sign up करने पर आपको ईमेल ID डालनी होगी फिर आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

पासवर्ड क्रिएट होने के बाद आपको लाग-इन करना होगा।लाग-इन करने के बाद आपको एक फ्लैश बोर्ड दिखेगा, जिसमें ChatGPT लिखा होगा और बगल में New Chat का आप्शन होगा। इसके बाद आप ChatGPT पर किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं।

Chat GPT से क्या नुकसान हो सकता है?

1.इससे इंसानों की creativity खत्म हो जाएगी।
2.इस टेक्नोलॉजी से इंसान परिश्रम करना बंद कर देंगे।
3. इस टेक्नोलॉजी से बच्चों के बौद्धिक विकास पर असर कर सकता है।
4.यह कभी कभी ग़लत जवाब भी दे सकता है जिससे आप ग़लत जवाब पर भी भरोसा कर सकते हैं।
5.इस टेक्नोलॉजी से human intelligence कम हो जाएगा। सभी ChatGPT पर निर्भर हो जाएंगे।

Chat GPT पर किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं ?

ChatGPT पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।आप ईमेल बनवा सकते हैं , बिजनेस प्लान बनाना या आपका CV भी तैयार करता है।रील या आपका वीडियो कैसे वायरल करना है इसका भी ChatGPT जवाब देता हैं। यदि किसी स्टूडेंट्स को किसी टॉपिक पर निबंध लिखना है तो उसका भी जवाब आपको दे देता है। बच्चों का होमवर्क पूरा करना सकते हैं। यहां तक की कोडिंग भी लिख सकता है।

ChatGPT में 2021 तक की जानकारी फीड की गई है। इसलिए यहां पर आपको इसके आगे की जानकारी नहीं मिल पाएगी।
आज हम इस पोस्ट में ChatGPT के बारे में बताएं उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी जरुर लगी होगी।

Share Karo Na !

1 thought on “What is Chat GPT? Chat GPT Kya Hai?”

Leave a Comment