Private chats के लिए हममें से ज्यादातर लोग whatsapp का प्रयोग करते हैं लेकिन whatsapp की तरह और भी कई मैसेंजर उपलब्ध है जिनके जरिये हम chat, audio और video calls कर सकते हैं, ऐसा ही एक chat Messenger app हैं Signal app।
Signal app में भी आप whatsapp की तरह chat, audio calls,video call कर सकते हैं।
Whatsapp का यूज तो दुनिया के हर लोग करते हैं। हर कोई whatsapp का आदी हो गया है।
लेकिन whatsapp की नई Privacy policy के बाद पूरी दुनिया के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
नई पॉलिसी के तहत whatsapp ने सभी को 8 फरवरी तक मौका दिया है कि आप उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हैं तो फिर ठीक है
नहीं तो आपका whatsapp अपने आप delete हो जाएगा।
यदि आप सहमत हैं तो आपकी प्राइवेट डेटा whatsapp facebook से शेयर करेगा।
इस कारण अब users whatsapp से किनारा करने के लिए सोचने लगे हैं।
इसी बीच उन्हें whatsapp का alternative Signal app मिल गया है। जिसे लोग download कर रहे हैं।
आज हम इस पोस्ट में Signal app के बारे में बताएंगे। Signal app क्या है ? इस app के features क्या है ?
इसे download कैसे करें ? क्या यह whatsapp से सुरक्षित है ? तो आइये जानते हैं Signal app के बारे में।
Signal App क्या है ?
Contents
Signal app एक Messaging app है जो कि whatsapp की तरह ही Privacy के ऊपर ही फोकस करती है। यह whatsapp की तरह ही End-to -End encryption है।
Signal app iPhone,iPad, Android, Windows, Macbook और Linux सभी के लिए उपलब्ध है। यह यूज करने के लिए पूरी तरह से free है।
इस app से users अपने दोस्तों को मैसेज भेजने ,audio के साथ video call कर सकते हैं।
इसमें आप फोटो विडिओ आदि शेयर कर सकते हैं।
इसमें आप ग्रुप भी बना सकते हैं लेकिन ग्रुप में केवल 150 लोगों को जोड़ा जा सकता है।
इस app में आप ग्रुप बनाकर सीधे तौर पर किसी को जोड़ नहीं सकते हैं।
आप जिन्हें ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उनके पास पहले नोटिफिकेशन जाएगा।
उसके बाद वे चाहेंगे तभी उन्हें ग्रुप में जोड़ पाएंगे।
Signal app का Tagline क्या है ?
Signal app का Tagline ‘Say Hello to Privacy’अथवा ‘गोपनीयता का स्वागत कीजिये’ है।
Signal app किसके द्वारा बनाया गया है ?
इस app को मोक्सी मार्लिन्सपाइक (Moxie Marlinspike), अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर वर्तमान में Signal messenger के CEO के द्वारा बनाया गया था।
Signal foundation को whatsapp के co-founder ब्रायन एक्टन और मार्लिन्सपाइक ने बनाया था।यह एक NPO है
यानी Non Profit Organisation । यह कम्पनी किसी भी Profitके लिए काम नहीं करती है।
इसे भी जानें-
Unacademy App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है ?
Signal app के features क्या है ?
- इस app में whatsapp की तरह हम audio,file, contact, location आदि को शेयर कर सकते हैं।
2. यह app अपने users का कोई डेटा स्टोर नहीं करता है।
3. इस app में enable करने के बाद आप और आप जिससे भी बातकर रहे हैं वो स्क्रीन शॉट नहीं ले सकते हैं।
4. यह app आपके हर मैसेज की प्राइवेसी का ख्याल रखता है।
इसके लिए इसमें end-to -end encryption का यूज किया जाता है।
इसमें Users का डेटा को स्टोर नहीं किया जाता है।
5. इसमें आपको मैसेज disappear करने का feature मिलता है।
इसमें आप किसी भी मैसेज की timing 5 second से 1 week तक सेट कर सकते हैं जिसके बाद मैसेज पढ़ने के बाद अपने आप delete हो जाता है।
6. इस app में भी delete for everyone का feature है।
7. इस app में भी आप ग्रुप बना सकते हैं। लेकिन ग्रुप में केवल 150 लोगों को add कर सकते हैं।
8. इस app में इसका डेटा google drive या किसी दूसरे cloud पर स्टोर नहीं होता है।
इससे आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि यदि आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो आप chat का बैकअप नहीं ले पाएंगे।
लेकिन whatsapp पर डेटा google drive में स्टोर हो जाता है।
Signal App को Download कैसे करें ?
Mobile में कैसे download करें-
Signal app को download करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाते हैं और यहाँ Signal messenger app लिख कर सर्च करेंगे।
अब इसको install करेंगे।
Install करने के बाद Signal app को open करेंगे। अब signal हमारे contacts, media इन सबको excess करने की permission माँगेगा।
आप continue पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं और आगे जहाँ भी Permission माँगेगा आप allow करेंगे।
फिर फोन नम्बर भरने के लिए आएगा।
फोन नम्बर भरने के बाद आपके नम्बर पर OTP आएगा जिसके बाद आपका नम्बर वेरीफाई हो जाएगा।
OTP Full Form ? OTP क्या होता है ? What is OTP in Hindi
उसके बाद Profile Name भरेंगे । चाहे तो बाद में नाम बदल भी सकते हैं। अब finish पर क्लिक करके बाहर निकल सकते हैं। अब मैसेज भेजने के लिए नीचे दिए हुए पेन पर क्लिक करेंगे।
हमारे contacts में से जितने लोग इस app का इस्तेमाल कर रहे हैं उनकी लिस्ट, नाम और फोन नम्बर के साथ उपलब्ध हो जाएगी
और आप जिसको चाहे उसके नाम पर क्लिक करके उसको मैसेज भेज सकते हैं।
Signal app को अपने Desktop या Laptop पर कैसे Install करें ?
Signal app को अपने desktop या Laptop पर install करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल पर install करना होता है।
Desktop पर install करने के लिए उनके वेबसाइट https://signal.org/download/ पर जाते हैं।
यहां पर desktop या Laptop पर क्लिक करते हैं जो Operating system आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसको select करते हैं।
Operating System क्या है ? What is Operating System in Hindi?
अब मैसेंजर डाउनलोड होने लगता है। डाउनलोड होने में थोड़ा टाइम लगेगा क्योंकि फाइल थोड़ी बड़ी है।
अब उसको install करने के लिए open करते हैं। run पर क्लिक करते हैं। अब हमें फोन पर install किए हुए signal के साथ लिंक करना पड़ेगा।
इसके लिए मोबाइल में इसको open करेंगे। अब settings पर जाकर Link Devices पर क्लिक करेंगे। फिर (+) sign पर क्लिक करेंगे।
अब मोबाइल को Desktop या Laptop screen के सामने रख कर QR code को मोबाइल पर स्कैन करेंगे।
Scan Successful होते ही दोनों signal messages linked हो जाएंगे और अब हम desktop Messenger से chat कर सकते हैं।
क्या Signal app,whatsapp से सुरक्षित है ?
Signal app NPO है यानी कि Non-profit organization।
यह कम्पनी किसी भी Profit के लिए काम नहीं करती है।
इसका मतलब है कि यह लाभ कमाने के लिए किसी भी यूजर्स का डेटा स्टोर नहीं करता है और ना ही किसी को शेयर करता है।
यह सिर्फ contact number यानी कि आपका मोबाइल नम्बर ही लेता है। इसी के जरिए आपका signal account खुलता है।
और whatsapp अपनी users से कई तरह की जानकारियां लेता है।
यह आपकी डिटेल्स जैसे location, contact, email address, Id आदि information collect करता है। इससे आपके privacy को खतरा रहता है।
Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद लोग signal app को डाउनलोड कर रहे हैं। यह app भी whatsapp की तरह है।
जिससे आप अपने दोस्तों के साथ chat, audio और video call और images, videos शेयर कर सकते हैं।
आज हम इस पोस्ट में Signal app के बारे में बताएं। उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें ।
धन्यवाद