Atmanirbhar Uttar Pradesh Rojgar Yojana 2020

कोरोना वायरस से पूरे देश में लाक डाउन के कारण लोग दूसरे प्रदेश से अपने-अपने प्रदेश लौट आए हैं इस कारण अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के सामने नौकरी, काम-काज आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नौकरी के लिए प्रवासी मजदूरों को परेशान ना होना पड़े इसके लिए उत्तर-प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के लिए एक अभियान ‘आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) यूपी रोजगार अभियान’  की शुरुआत की है।

इस अभियान के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के माध्यम से कुल सवा करोड़ प्रवासी मजदूरों, कामगारों को रोजगार मिलेगा। इसमें अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी मजदूर और कामगार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी सरकार के ‘आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) यूपी रोजगार अभियान’ की शुरुआत की है। आज हम इस पोस्ट में आत्म निर्भर यूपी रोजगार योजना के बारे में बताएंगे।

आइये जानते हैं कि आत्म निर्भर यूपी रोजगार अभियान क्या है? इस अभियान में कितने जिलों को शामिल किया गया है? इस अभियान का लाभ लेने के लिए क्या आवश्यक शर्तें होनी चाहिए?  इस अभियान का क्या उद्देश्य है? इस अभियान के अन्तर्गत कितने कार्यों को शामिल किया गया है ? तो आइए जानते हैं आत्म निर्भर यूपी रोजगार योजना के बारे में।

Atmanirbhar

आत्मनिर्भर यूपी रोजगार योजना (Atmanirbhar Uttar Pradesh Rojgar Yojana) क्या है ?

Contents

कोविड-19 महामारी और लाक डाउन के कारण बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्य वापस लौट आए हैं। इस कारण उत्तर-प्रदेश सरकार की ओर से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को अपने ही प्रदेश में काम देने का एक अभियान ‘आत्मनिर्भर उत्तर-प्रदेश रोजगार योजना’ शुरू किया है।

आत्मनिर्भर उत्तर-प्रदेश रोजगार अभियान के तहत करीब सवा करोड़ मजदूरों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी श्रमिकों और कामगारों को काम मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत ‘आत्मनिर्भर उत्तर-प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 जून 2020 को शुभारम्भ किया गया।

इस अभियान के जरिये घरेलू उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना और रोजगार के मौके बनाने के लिए उद्योग संगठनों के साथ भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। केन्द्र सरकार की ओर से 125 दिनों के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इस रोजगार कार्यक्रम से उत्तर-प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा नौकरी और रोजगार पाने वाले लोग जुड़ेंगे। इसमें प्रवासी मजदूरों, कामगारों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लाभान्वित होंगे।

आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान का उद्देश्य क्या है ?

आत्मनिर्भर UP रोजगार योजना के निम्नलिखित उद्देश्य है –

1.अपने घर लौटे प्रवासियों को रोजगार देना।

2.घरेलू स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देना।

3.गाँवों में रोजगार के मौके बढ़ाना।

4.औद्योगिक संगठनों को एक साथ जोड़ना।

5.हर जिले को किसी खास सामान के उत्पादन के लिए विकसित करना।

आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) यूपी रोजगार योजना के लिए क्या नियम और शर्तें होनी चाहिए ?

1.आत्मनिर्भर यूपी रोजगार योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति यूपी का स्थाई निवासी हो।

2.आवेदन करने के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।

3.बेरोजगार एवं प्रवासी मजदूर हो।

4.व्यक्ति के पास आधारकार्ड भी होना चाहिए।

5.व्यक्ति के पास उसका निवास प्रमाणपत्र भी होने चाहिए।

6.कामगारों को उनकी स्किल या कौशल के आधार पर काम मिलेगा।

आत्मनिर्भर(Atmanirbhar) उत्तर प्रदेश योजना की रुप रेखा क्या है ?

  • 1.25 करोड़ कामगारों के नियोजन की शुरुआत
  • 2.40 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर भारत के तहत 5900 करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण
  • 1.11 लाख नई इकाइयों को 3226 करोड़ रुपये का कर्ज का वितरण
  • 1.25 लाख कामगारों को निजी निर्माण कम्पनियों से नियुक्ति पत्र
  • 5000 कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी के तहत किट का वितरण

आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में कितने जिलों को शामिल किया गया है ?

आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में उत्तर-प्रदेश के 31 जिलों की 32,300 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है–

1.सिद्धार्थनगर

2.प्रयागराज

3.गोंडा

4.महराजगंज

5.बहराइच

6.बलरामपुर

7.जौनपुर

8.हरदोई

9.आजमगढ़

10.बस्ती

11.गोरखपुर

12.सुल्तानपुर

13.कुशीनगर

14.संतकबीरनगर

15.बांदा

16.अम्बेडकरनगर

17.सीतापुर

18.वाराणसी

19.गाजीपुर

20.प्रतापगढ़

21.रायबरेली

22.अयोध्या

23.अमेठी

24.देवरिया

25.लखीमपुरखीरी

26.उन्नाव

27.श्रावस्ती

28.फतेहपुर

29.मीर्जापुर

30.जालौन

31.कौशाम्बी

आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान में शामिल 12 विभाग और उनसे सम्बंधित कार्य

1.पंचायतीराज

2.सड़क परिवहन और राजमार्ग

3.खनन

4.पेयजल और स्वच्छता विभाग

5.रेलवे

6.पर्यावरण विभाग

7.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस

8.नयी और नवीकरणीय ऊर्जा

9.सीमा पर सड़कों का निर्माण करने वाला विभाग

10.टेलीकॉम सेंटर

12.कृषि विभाग

इसे भी पढ़े –

निफ्टी (Nifty) क्या है? इसमें शेयरों का चयन कैसे होता है ?

डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) क्या है ? एवं इसकी उपयोगिता –

आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में शामिल कार्य

इस अभियान में इन 25 कार्यों को शामिल किया गया है–

1.सुलभ शौचालय निर्माण

2.ग्राम पंचायती भवन का कार्य

3.नेशनल हाईवे से जुड़े काम

4.हार्वेस्टिंग का कार्य

5.बागवानी

6.आँगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य

7.ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आने वाले कार्य

8.सड़क निर्माण

9.रेलवे से जुड़े कार्य

10.कुओं का निर्माण, खुदवाई

12.पीएम कुसुम योजना

13.पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट

14.पशु शेड बनाने का कार्य

15.केंचुआ खाद यूनिट तैयार करना

16.पौधा रोपण

17.जल संरक्षण और संचयन

18.भारतीय रेलवे के तहत आने वाले कार्य जैसे पटरी बिछाने का कार्य, प्लेटफार्म निर्माण आदि

19.सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण

20.भारतीय नेट

21.केबल बिछाने का कार्य

22.टेलिकॉम का कार्य

23.सोलर पम्प

24.उद्योगों में कार्य

25.खेती में तालाब बनाने आदि का कार्य

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं ?

आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) उत्तर-प्रदेश रोजगार अभियान के लिए आप आनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसमें किसी को पैसा भी नहीं देना होता है। सबसे पहले 31 जिलों के लिस्ट में आपका नाम होना चाहिए।

उस जिले का नागरिक होना चाहिए । आपके पास आधार कार्ड होने चाहिए और निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए।तथा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए। यदि आपके परिवार में दो व्यक्ति हैं या इससे अधिक है या कोई महिला भी है और 18 साल से ऊपर है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आपको अपने गांव के सरपंच या मुखिया के पास नाम लिखवाना है। राज्य सरकार ने आपका नाम पहले से लिस्ट में लिखा है। यदि आपका लिस्ट में नाम नहीं है तो लिखवा सकते हैं।

इसके बाद उस नाम के लिस्ट को ब्लॉक आफिसर को भेज देगा। वहाँ पर जाने के बाद राज्य सरकार आपका नाम इसमें शामिल कर देगी। उसके बाद अप्वाइंटमेंट लेटर मिल जाएगा और आपको काम मिल जाएगा।

आज हम आपको इस पोस्ट में आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) उत्तर-प्रदेश योजना के बारे में बताएं । अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे जिससे इस योजना के अन्तर्गत आने वाले लोग लाभ ले सके ।

 

 

 

 

Share Karo Na !

1 thought on “Atmanirbhar Uttar Pradesh Rojgar Yojana 2020”

Leave a Comment