GNM Kya Hota Hai? तथा इसके बारें में आवश्यक जानकारी-

हैलो दोस्तों, हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में जीएनएम(GNM) के बारे में बताएंगे। GNM क्या होता  है ? GNM करने के लिए क्या योग्यता होने चाहिए ? इसमें एडमिशन कैसे ले सकते हैं ? GNM कोर्स की फीस कितनी होती है, इसकी सेलेरी कितनी होतीहै,  GNM का सलेबस क्या होता है ? GNM करने के बाद किस में कैरियर बना सकते हैं ? जो लोग स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं तथा सहयोग की  भावना रखते हैं वे लोग इस कोर्स को कर सकते हैं। आइए जानते हैं GNM के बारे में।

GNM क्या  होता है ?

Contents

GNM एक नर्सिंग कोर्स होता है। इसका पूरा नाम या Full Form General Nursing and Midwifery होता है । GNM पैरामेडीक्स (Paramedics) में साढ़े तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य व्यवसायिक और अच्छे नर्स को तैयार करना है ताकि वो चिकित्सा के स्तर में मुख्य भूमिका की तरह कार्य कर सके । GNM कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को इस लायक बना देता है कि वो देश की, कम्युनिटी की और व्यक्तियों की सेहत को समझ सके । GNM सामान्यतः स्वास्थ्य देखभाल, नर्सिंग और दाई का काम में नर्सों की शिक्षा से सम्बंधित हैं। इसमें सामान्य नर्सों  को तैयार करना है जो स्वास्थ्य टीम के सदस्यों के रूप में कार्य करते हैं । एक GNM को  धैर्य, जिम्मेदारी और समर्पण के भाव के साथ नर्सिंग के क्षेत्र में विशेष अध्ययन करके सहयोग प्रदान करना होता है  ।

GNM करने के लिए क्या योग्यता होने चाहिए  ?

GNM करने के लिए आपको 10+2 विज्ञान वर्ग (Physics, Chemistry and Biology) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 40% के साथ पास होना अनिवार्य होता है ।

GNM करने के लिए आयुसीमा कितनी होनी चाहिए ?

GNM करने के लिए  आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होने चाहिए ।

GNM में आप एडमिशन कैसे ले सकते हैं ?

GNM कोर्स में एडमिशन देने के लिए कुछ अच्छे कालेज और इन्सटीट्यूट  Entrance Exam या प्रवेश परीक्षा करवाते हैं, और कुछ इन्सटीट्यूट इन्टरव्यू और 10+2 में लिए गए मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते हैं। कुछ खास Entrance Exam जो आपको GNM कोर्स में एडमिशन लेने से  पहले देने पड़ सकते हैं वो हैं- AIMS Nursing Entrance Exam, BHU Nursing Entrance Exam, Jumper Nursing Entrance Exam । आप Entrance Exam और इन्टरव्यू को क्वालीफाई करके एडमिशन ले सकते हैं।

BCA Course कैसे करे ?

GNM कोर्स की फीस कितनी होती है ?

GNM कोर्स की फीस प्राइवेट और सरकारी कालेजों में अलग-अलग होती है। सरकारी कालेजों में प्राइवेट कालेजों से फीस कम लगता है।  सरकारी कालेजों की फीस सलाना 15,000 रुपये से 30,000 रुपये तक हो सकती है तथा प्राइवेट कालेजों की फीस 50,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक हो सकती है ।

GNM का Syllabus क्या है ?

GNM साढ़े तीन साल का कोर्स होता है। जिसमें 3 साल Theoretical Knowledge दिया जाता है और 6 महीना Practical Knowledge दिया जाता है। इसमें हर साल अलग-अलग Subjects पढ़ाये जाते हैं। पहले साल में पढ़ाये जाने वाले Subjects हैं–

  • Anatomy and physiology
  • Microbiology
  • Fundamentals of Nursing
  • First aid
  • Community Health Nursing
  • Health Education
  • Nutrition
  • Personal and Environment Hygiene
  • Psychology
  • Sociology

दूसरे साल में पढ़ाये जाने वाले Subjects –

  • Medical Surgical Nursing
  • Pharmacology
  • Mental health Psychiatric Nursing
  • Oncology
  • Orthopedic Nursing

तीसरे साल में पढ़ाये जाने वाले Subjects –

  • Pediatric Nursing
  • Advanced Community Health Nursing
  • Midwifery and Gynecology

6  महीने आपको Practical Knowledge लेना पड़ता है, जिसमें वार्ड मैनेजमेंट, पेसेन्ट की देख -भाल और क्लिनिकल नर्सिंग प्रैक्टिस आदि करना होता है ।

GNM करने के लिए Top Colleges कौन से है ?

कुछ Top Colleges जो GNM का कोर्स करवाते हैं निम्नलिखित  हैं–

  • Christian Medical College, Vellore
  • NIMS University, Jaipur
  • Sharda University, Greater Noida
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Noida International University, Gautam Budha nagar
  • Government Medical College and Hospital, Chandigarh
  • Rabindranath Tagore University, Bhopal
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna

GNM की सैलरी कितनी होती है ?

GNM पद के लिए अस्पताल के नियमानुसार सभी की सैलरी अलग-अलग हो सकती है।GNM को सामान्यतः शुरुआत में 12,000-15,000 रुपये प्रति माह दिया जाता है। अच्छे पद और अनुभव के आधार पर इनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। सरकारी अस्पताल में GNM  को कुछ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है ।

GNM करने के बाद Career Prospects क्या है ?

नर्सिंग कैरियर में असीमित नौकरी के अवसर है। GNM  कोर्स नर्सिंग क्षेत्र  में अपना कैरियर चुनने का अवसर प्रदान करता है। GNM  कोर्स करने के बाद आप उच्च अध्ययन कर सकते हैं जैसे- B.Sc.(Nursing), Post basic B.Sc.(Nursing), M.Sc.(Nursing), Ph.D.(Nursing) कर सकते हैं। यदि आप उच्च अध्ययन नहीं करना चाहते हैं तो आप कैरियर का चुनाव कर सकते हैं । GNM करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नर्स की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम,वृद्धा आश्रम, अनाथालयों, विभिन्न, उद्योगों, सशस्त्र बलों जैसे  क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।एक बार यदि आप GNM कर लिए तो आप एक Certified Nursing Assistant, होम केयर नर्स, ICU नर्स, स्टाफ नर्स, Community Health Care Nurse, Health Care Nurse, Clinical Nurse Npecialist, Travelling Nurse, शिक्षण संस्थानों, संक्रमण नियंत्रण और Nurse Educators इत्यादि के पद पर काम कर सकते हैं।

आज हम इस पोस्ट में GNM क्या होता है ? तथा इससे सम्बन्धित सभी जानकारियों को सरल भाषा में बताने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। इससे सम्बन्धित और भी कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बाक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share Karo Na !

1 thought on “GNM Kya Hota Hai? तथा इसके बारें में आवश्यक जानकारी-”

Leave a Comment