पालीटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) क्या है ? योग्यताएं एवं जॉब के अवसर –

 

यदि आप 10वीं या 12वीं  की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और आप टेक्निकल कोर्स करना चाहते है तो आप पालीटेक्निक का चुनाव कर सकते हैं। Polytechnic Course बहुत ही पापुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आसानी से जाब प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि Polytechnic Course क्या है? Polytechnic Course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? ,इस कोर्स को करने के लिए कितना फीस लगता है ?, इसमें कौन-कौन से कोर्स आते हैं ?, इसके करने के क्या फायदे हैं?, तो आइये जानते हैं Polytechnic Course के बारे में-

पालीटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) क्या है ?

Contents

Polytechnic दो शब्दों से मिलकर बना है Poly+ Technic से Poly का मतलब बहुत सारे और Technic का मतलब तकनीक या प्रेटिकली सिखना होता है यानि बहुत सारी कलाओं का संस्थान ।

Polytechnic Course एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो व्यवहारिक और कौशल आधारित प्रशिक्षण पर केन्द्रित होता है। जिसे आप 10वीं या 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स तीन साल का होता है।

पालीटेक्निक में कई तरह के कोर्स कराये जाते है।आप अपनी रुचि के अनुसार यानि जिस भी किसी फिल्ड में आपकी रुचि है उसी कोर्स का चयन कर के पालीटेक्निक कोर्स कर सकते हैं।

यह एक ऐसा संस्थान है जहाँ पर इंजीनियर बनने के लिए के आते हैं। इसमें Junior level Engineer को तैयार किया जाता है।

Polytechnic Course में कौनकौन से कोर्स होते हैं ?

Polytechnic course में ऐसे कोर्स हैं जिसे करके आप इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर लेते हैं।कुछ कोर्स निम्न हैं-

Diploma in Computer science and Engineering

Diploma in Civil Engineering

Diploma in Automobile Engineering

Diploma in Electrical Engineering

Diploma in Electronics and Communication

Diploma in Fashion Engineering

Diploma in Mechanical Engineering

Diploma in Chemical Engineering

Diploma in IT Engineering

Diploma in Textile Engineering

Diploma in Food Processing and Technology

Diploma in Agricultural Engineering

Diploma in Genetics Engineering

Diploma in Biotechnology

Diploma in Petroleum Engineering

Diploma in Plastic Technology

Diploma in Architectural Engineering

Diploma in Hotel Management

Diploma in Mining

Polytechnic Course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Polytechnic Course करने के लिए आपको 10वीं पास और 12वीं पास होना अनिवार्य होता है। इसमें कम से कम आपको 10वीं, 12वीं 60% से आपको पास अनिवार्य होता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 10वीं और 12वीं (PCM में 40% अनिवार्य अंको के साथ) कुल 60% अंक होने अनिवार्य है।

Polytechnic Course कितने साल का होता है ?

Polytechnic Course तीन साल में पूरा होता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल का होता है।

Polytechnic Course में एडमिशन कैसे लेते हैं ?

Polytechnic Course करने के लिए 10वीं और 12वीं पास करना अनिवार्य होता है। इसके पश्चात आपको Common Entrance Exam देना पड़ता है। इसकी Entrance Exam का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है।

जो भी विद्यार्थी यह परीक्षा उत्तीर्ण करता है, उसे रैंक प्रदान की जाती हैं और उसी रैंक के आधार पर उनको कालेज का अलाटमेंट कर दिया जाता है। यदि आप अच्छे अंक से प्रवेश परीक्षा पास करते हैं तो आपको Government Diploma College में आपका एडमिशन हो जाता है।

इसमें आपको फीस कम देना पड़ता है। लेकिन यदि आप अच्छे अंक प्रवेश परीक्षा में नहीं ला पाते हैं तो प्राइवेट कालेज में एडमिशन लेना पड़ता है। इसमे फीस आपको अधिक देना पड़ता है। बहुत से प्राइवेट कालेजों में Direct Admission भी होता है।

लेकिन इसमें फीस आपको और अधिक देना पड़ता है। आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार या जिस भी कोर्स से आपको पालीटेक्निक करना है, उस कोर्स की योग्यता के अनुसार इसमें प्रवेश ले सकते हैं।

Polytechnic Course में कितना फीस लगता है ?

Polytechnic Course में कई तरह के कोर्स कराये जाते हैं। अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग फीस देना पड़ता है। सरकारी कालेजों में इस कोर्स के लिए फीस 11-20 हजार सलाना हो सकता है तथा प्राइवेट कालेज में 40-50 हजार सलाना हो सकता है।

CCC

CCC कोर्स क्या है ? इसको करने के क्या फायदे हैं ?

Polytechnic Course करने के क्या फायदे हैं ?

1.पालीटेक्निक करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी कम्पनी में job कर सकते हैं।

2.पालीटेक्निक करने के बाद आपका बीटेक दूसरे साल में एडमिशन हो जाता है।

3.पालीटेक्निक एक प्रोफेशनल कोर्स है जिससे आपको प्रोफेशनल जाब प्राप्त होती है।

4.पाली टेक्निक कोर्स करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर कहलाते हैं।

5.पालीटेक्निक करने के बाद आप को एक Technical Certificate प्राप्त होता है।

5.पालीटेक्निक कोर्स 10वीं या 12वीं पास करके भी कर सकते हैं।

6.इसमें आपको Practically तरीकें से सिखाया जाता है।

7.इस कोर्स को करने के लिए कम समय और कम लागत में ही कर लेते हैं।

8.गवर्नमेंट सेक्टर में ऐसे कई डिपार्टमेंट है, जिनमें पालीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को प्राथमिकता दी जाती है। जैसे- रेलवे विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, संचार विभाग, ऑटोमोबाइल क्षेत्र तथा अन्य बहुत सारे गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते है ।

Polytechnic Course करने के लिए Best Trade –

भारत में इस समय कुछ ऐसे कोर्स हैं जिनका ट्रेड है और इस कोर्स को करके आप आसानी से सरकारी और प्राइवेट में आसानी से जाब प्राप्त कर सकते हैं। कुछ ऐसे कोर्स निम्न है-

Mechanical Engineering

Civil Engineering

Electrical Engineering

Electronic and Communication Engineering

Automobile Engineering

Computer science and Engineering

Architectural Assistant-ship

Chemical Engineering

जो लोग मिडिल क्लास के लोग है और जूनियर लेवल का इंजीनियर बनना चाहते हैं उनके लिए Polytechnic Course का चुनाव बेहतर हो सकता है।

आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पालीटेक्निक कोर्स को कर सकते हैं यानि जिस ट्रेड में आपकी रुचि है उस ट्रेड से इस कोर्स को कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में पालीटेक्निक कोर्स के बारे में बताएँ। उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी ।

 

Share Karo Na !

Leave a Comment