CSC के लिए आनलाइन पंजीकरण-

 हैलो दोस्तों, हमारे ब्लॉग hindipedia.net में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में CSC से प्रदत्त सेवाओं व् उसके पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप इससे प्रदत्त सेवाओं का लाभ ले सके तथा भविष्य में इसे कैरियर के रूप अपनाना चाहते है और VLE के रूप में यदि आप कार्य करने को इच्छुक हो तो आप इस पोस्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

C SC  Ka Full Form

Contents

इसका पूरा नाम Common Service Center होता है यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत एक योजना है यह भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी E-governance services को पहुचने के लिए CSC (Common Service Center) को शुरू किया गया है ।

इस योजना के तहत भारतीय नागरिक को कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओ, उपयोगिता भुगतान तथा अन्य बहुत सारी  सेवाओ को भारतीय नागरिक तक देने के लिए इस संस्था को संचालित किया गया है।

CSC पर उपलब्ध सेवाएं –

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बिजली बिल पेमेंट
  5. रिचार्ज
  6. किसी भी प्रकार के बिमा
  7. बैंकिंग सेवा
  8. डिजिटल पेमेंट
  9. UJALA
  10. LED MMU
  11. Sanitary Napkins
  12. Education
  13. Health केयर सेवाएं
  14. कौशल विकास
  15. GST
  16. Election
  17. WiFi Choupal
  18. News Services
  19. Help Desk And Ticker Generation
  20. जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
  21. ई-District के सेवाओ को प्रदान करना इसके अतिरिक्त अन्य बहुत से सेवाओ को प्राप्त किया जा सकता है।

CSC पंजीकरण के लिए आवश्यक उपकरण-

  1. कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
  2. CD/DVD ड्राइव।
  3. लाइसेंस युक्त Windows Xp service pack 2 या इससे ऊपर का Operating system होना चाहिए।
  4. 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
  5. प्रिंटर /कलर और Black & White  होना चाहिए।
  6. स्कैनर।
  7. Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  8. इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए।
  9. पेन ड्राइव होना चाहिए।

अगर आप के पास ये सभी उपकरण है तो आप Common Service Center के लिए Apply कर सकते है और CSC सेवाओ का अपनी इच्छानुसार प्रयोग में ला सकते है ।

Common Service Center कैसे कार्य करती है ?

CSC  के संचालन के लिए एक VLE की नियुक्ति होती है ।

VLE क्या है ?

CSC के संचालन के लिए प्रत्येक सेंटर पर एक VLE (Village Level Entrepreneurship) सेंटर जो CSC सेवाओ को संचालित करने का कार्य करता है और इससे प्रदत्त सेवाओ को अपने नागरिकों तक पहुचता है ।

निफ्टी (Nifty) क्या है? इसमें शेयरों का चयन कैसे होता है ?

CSC का पंजीकरण करने के लिए VLE के आवश्यक मानदण्ड-

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  2. आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
  3. आधार कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिए ।
  4. कम से कम 10वी की परीक्षा पास होना चाहिए ।
  5. बैंक में खाता होना चाहिए ।
  6. कंप्यूटर का आवश्यक बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. ईमेल आईडी
  9. मोबाइल नम्बर
  10. CSC Center Photos (अंदर एवं बाहर)

CSC (Common Service Center) के लिए आवेदन कैसे करें-

यदि आप csc के लिए आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको CSC की ऑफिसियल वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाना होगा उसके पश्चात् एक फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म को अच्छी तरह से भरना होगा उसके बाद सबमिट आप्शन पर click करना होगा जब आपका फॉर्म submit हो जाता है उसके एक सप्ताह के भीतर आपके registered(पंजीकृत) Email पर एक SMS प्राप्त होगा उस सन्देश में आपका User Id और Password दिया होगा । इस User Id और Password से आप लॉग इन कर सकते है।

CSC पंजीकरण लेने के लिए फ़ीस-

CSC (Common Service Center) के Registration के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है ये बिल्कुल मुफ्त होता है।

CSC (Common Service Center) के लाभ-                                             

ग्रामीण एवं निजी क्षेत्र  में सेवाए प्रदान करना, बहुआयामी पहल या जन सामुदायिक आवश्यकताओ के आधार पर  ग्रामीण अजीविका के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओ के रूप में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करना, तथा एजेंट के रूप में स्थित विभिन्न क्षमता जिसकी और CSC  सेवाओ पर उपलब्ध है उसका लाभ लोगों तक पहुचना।

दोस्तों उम्मीद करते है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी गयी पसंद आयेगी और आप उक्त जानकारी का अपनी आवश्यकतानुसार लाभ ले सकेंगे यदि जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करें ।

 

 

 

 

 

Share Karo Na !

Leave a Comment