डिजिटल करेंसी क्या है? What is e- RUPI

कैशलेस और कांटेक्ट लैस पेमेंट मोड और QR -कोड और SMS  स्ट्रिंग   पर आधारित है

CBDC (Central Bank Digital Currency ) डिजिटल करेंसी कहलाएगी। यह किसी cryptocurrency की तरह नहीं है। 

CBDC किसी देश का लीगल टेंडर है और इसे सेंट्रल बैंक द्वारा जारी किया जाता है। यह देश के मॉनिटरी अथॉरिटी द्वारा जारी ऑफिसियल करेंसी का एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड या डिजिटल टोकन है।

CBDC में दो तरह की होलसेल और रिटेल डिजिटल करेंसी होगी।

होलसेल CBDC में वित्तिय संस्थान ,बैंक,NBFC इस्तेमाल करेंगे और रिटेल CBDC में आम लोग रोजमर्रा के लेन -देन के लिए इस्तेमाल करेंगे।

डिजिटल करेंसी की वैल्यू रुपए के बराबर ही होगी। 1 रुपए के डिजिटल करेंसी की कीमत 1 रुपए ही होगी।

डिजिटल करेंसी को 9 बैंकों के साथ शुरू की गयी है।

डिजिटल करेंसी को 9 बैंकों के साथ शुरू की गयी है।